Masroom Ki kheti kaise kare: मशरूम की खेती से बने करोड़पति

हेलो दोस्तों आप लोगों का स्वागत है currentrojgar blog   इस blogमें जो जानकारियां दी जा रही हैmasroom ki kheti kaise kare सबसे बेहतर जानकारी दी जा रही है इसी नजर अंदाज न करें और सबसे पहली बात ही है कमाने का सबसे बेहतर आइडिया भी है मशरूम की जो खेती होती है ज्यादातर गांव कस्बे में की जा रही है और इसको लेकर सरकार बहुत जागरूक भी कर रहे हैं जीविका परियोजना भी कई तरह के प्रशिक्षण दे रहे हैं अलग-अलग जगह पर बिहार सरकार ने बिहार कृषि विश्वविद्यालय में उसकी प्रशिक्षण अवेलेबल कराई है इतनी बेहतर सुविधा के साथ आप मशरूम की खेती घर बैठ कर सकते हैं इसमें ज्यादा मुनाफा और लागत कम होती है

Masroom Ki kheti kaise kare: मशरूम की खेती से बने करोड़पति
Masroom ki kheti kaise kare

Masroom Ki Kheti Kaise Kare मशरूम की खेती कैसे करें?

 

■ मशरूम की खेती कैसे करें घर बैठे थोड़े से जमीन में भी आप मशरूम की खेती करें इसमें ज्यादा जमीन की जरूरत भी नहीं है अगर कम निवेश करना चाहते हैं तो अगर ज्यादा निवेश करना चाहते हैं तो कम से कम आधा एकड़ जमीन होना चाहिए

■ इसमें ज्यादा लागत नहीं होती है और और मुनाफा तीन गुना होता है और समय के भी बचत होती है आणि मशरूम नहीं है यह हीरा है व्हाइट डायमंड हीरे के भाव में बिकता है इसका मार्केट रेट कभी नहीं गिरता

■ मशरूम की खेती में ज्यादा परेशानी नहीं होती है जो चीजों की जरूरत पड़ती है वह आपके गांव काशन में मिल जाएगी आसानी से साथ-साथ आपके अगल-बगल कृषि विश्वविद्यालय है तो वहां से संपर्क कर सकते हैं

■ सरकार इसके लिए कई सारे कदम उठाए हैं और जीविका परियोजना भी प्रशिक्षण दे रही है मशरूम की खेती करने के लिए और साथ ही साथ सरकार मशरूम की खेती के लिए सब्सिडी भी दे रही है तो इसकी फायदा उठाना चाहिए 75 फ़ीसदी सब्सिडरी सरकार तरफ से मिलती है

■ इसमें ज्यादा दूसरों की भी जरूरत नहीं पड़ती गांव घर के महिला पुरुष बच्चे भी काम कर सकते हैं प्रशिक्षण लेने के बाद एक सर्टिफिकेट मिलती है इसको लेकर आपको लोन भी मिल सकती है और कम निवेश करना चाहते हैं तो अब लोन का भी सहारा ले सकते हैं इससे आप मशरूम की खेती आराम से कर सकते हैं

Masroom ki kheti kaise kare

मशरूम की खेती करने के लिए इसमें गेहूं के भूसा और मशरूम की bij और सभी प्रकार के खाद से तैयार होता है कंपोस्ट बनने में काम से कम 3 महीने लगते हैं और 3 महीने के बाद मशरूम फार्म में पैकेट में खाद भर के मशरूम फार्म में रखा जाता है और 15 दिन तक हल्का-हल्का पानी दिया जाता है सभी पैकेट में ऊपर से कोकोपीट भी दिया जाता है और 15 दिन बाद मशरूम निकलना शुरू हो जाता है 3 महीने तक लगातार मशरूम   उसके बाद मशरूम काटना बंद हो जाती है

3 महीने बाद जो मशरूम का कंपोस्ट अंदर में रखा होता है जिससे मशरूम निकलता है उसको बाहर कर देता है फिर नया खाद तैयार करके अंदर रखा जाता है इस तरह कंपोस्ट तैयार फिर होता है

 

 

Masroom Ki Kheti kaise Kare

■ मशरूम की खेती दो प्रकार की होती है एक सीजनल वाली और दूसरा बिना सीजनल वाली जो 12 महीने मशरूम की खेती कर सकते हैं इसमें ज्यादा खर्च होती है और ज्यादा मुनाफा भी होती है

■ सीजनल वाली मशरूम की खेती

सीजनल वाली मशरूम की खेती अक्टूबर से की जाती है अक्टूबर से ही कंपोस्ट बनाया जाता है और 3 महीने के बाद से मशरूम काटना शुरू हो जाता है यानी दिसंबर से स्टार्टिंग हो जाता है मशरूम की कटाई करना उसके बाद से 3 महीने लगातार आप मशरूम की कटाई कर सकते हैं अगर एक सीजनल की खेती कर लिए तो कम से कम 2 से 3 लाख तक मुनाफा कमा सकते हैं और लागत इसमें मात्र ₹80000 लगेगी 3 गुना मुनाफा कर सकते हैं

12 महीने वाली मशरूम की खेती कैसे करें

■ 12 महीने वाली मशरूम की खेती के लिए आपको एक कोल्ड तैयार करना होता है या हां पॉप पैनल तैयार करना होता है इससे आप मोटा कमाई कर सकते हैं और सरकार इसमें लोन भी देती है अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो 12 महीने वाला मशरूम की प्लांट तैयार करके मोटा कमाई कीजिए

Masroom ki kheti ke Loan

1. मशरूम की खेती के लिए लोन आसानी से मिलेगी इसमें ज्यादा मेहनत करना नहीं पड़ता

2.

आपको सबसे पहले प्रशिक्षण लेना पड़ेगा और उसके बाद बैंक से जाकर संपर्क करना होगा कहां आपका प्लांट तैयार होगा

3. जिस जगह पर प्लांट तैयार कर रहे हैं उसे जगह का आप फार्मेट बनाकर दे सकते हैं एक इंजीनियर से नक्शा बनाना होगा

4. और उसके बाद नक्शा और प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट और आधार कार्ड पैन कार्ड किसके नाम से मशरूम फार्मिंग शुरू करेंगे इस नाम से करंट अकाउंट सभी दस्तावेज लेकर लेकर आप बैंक मैनेजर के पास जाइए

5. 10 से 15 दिनों के अंदर आपका लोन हो जाएगा और रकम एक बार नहीं दी जाती है रकम तीन किस्तों या चार किस्तों में दी जाएगी मशरूम का जिस तरह आप फार्मिंग तैयार करेंगे इस तरह आपको पैसा बैंक देगी

6. साथ ही साथ सरकार इसके लिए सब्सिडी प्रदान की है अच्छी खासी सब्सिडी मिलती है 75 फ़ीसदी सब्सिडी मिलती है आणि बहुत ज्यादा मुनाफा

7. मशरूम का मार्केट बहुत अच्छा है यह सभी राज्यों में कहते हैं अब तो ऐसा हो गया है लोकल शहर कस्बा गांव में भी कहते हैं मशरूम खाने के फायदे अनेक हैं

मशरूम से कोई नुकसान भी नहीं होता है ठंड के दिनों मे ज्यादा बेनिफिट देती है जितने सारे रोग हैं सभी का दावा है इसलिए मशरूम सभी को खाना चाहिए

Masroom se Benifit के बारे में जाने

मशरूम की बेनिफिट इसमें लागत कम लगती है और बेनिफिट ज्यादा होता है साथ ही साथ जो कंपोस्ट तैयार होता है यह कंपोस्ट आपका बेकार नहीं जाएगा मशरूम काटने के बाद यह कंपोस्ट आप अपने खेत में डाल सकते हैं एक नहीं हजारों बेनिफिट है मशरूम से और साथ ही साथ बहुत चारों को रोजगार भी मिल जाता है

जहां लोकल मार्केट होता है वह मशरूम से बहुत ज्यादा बेनिफिट कमाता है क्योंकि मोटा मशरूम का मार्केट बिहार की कई जिलों में है जैसे कि भागलपुर पटना पूर्णिया सहरसा मधेपुरा ज्यादा मार्केट है इसमें नुकसान नहीं होती है

FAQ

1Q. मशरूम की खेती कैसे करें?

Ans मशरूम की खेती के करने से पहले आपको सबसे पहले प्रशिक्षण लेना पड़ेगा और उसके बाद सीजनल या 12 महीने वाला मशरूम की खेती कर सकते हैं इसमें गेहूं का भूसा और सभी तरह के खाद मशरूम का बीज सभी से तैयार होता है यह 3 महीने में कंपोस्ट तैयार हो जाता है उसके बाद इसे एक थैली में भर के कमर में रखा जाता है और 15 दिन के बाद से मशरूम निकलना शुरू हो जाता है और 3 महीने लगातार मशरूम की कटाई होती है

 

Leave a Comment