Install Solar Panel on Subsidy: जी हाँ दोस्तों स्वागत है आप सबका आपके एक नए पोस्ट में आज हम सरकार द्वारा लांच की गई है जैसा की आप सबको बता दे की देश में बिजली की खपत की तुलना में बिजली का उत्पादन नहीं होने के कारण कई राज्यों में बिजली संकट गहराता नजर आ रहा है. नतीजतन, गर्मी के दिनों में शहरों और गांवों में एक से पांच घंटे की कटौती किया जाता है। वहीं बिजली का बहुत बड़ा बिल आ जाता है, जो अलग से आता है। Install Solar Panel on Subsidy
इस समस्या से निजात पाने के लिए आपको अपने घर की छत पर सोलर पैनल (install solar panels on the roof) लगवाना बहुत जरुरी है। इससे यह फायदा होगा कि एक तो आपका बिजली का बिल आधा देना होगा और दूसरा आपके घर का तापमान भी कम रहेगा, क्योंकि छत पर सोलर पैनल लगाने (installing solar panels) से सोलर पैनल सूरज की ऊर्जा को सोख लेगा, जिससे तापमान कम हो जायेगा। Install Solar Panel on Subsidy

Table of Contents
PM Kusum Free electricity Yojana : 20 साल तक मिलेगी मुफ्त बिजली
इतना ही नहीं आपको बता दे की यह solar pump आपको 20 साल तक लंबे समय तक मुफ्त बिजली (free electricity) देगा जो आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जायेगा। बता दें कि एक सोलर पंप की लाइफ ( life of a solar pump ) 25 साल तक की रहती है। आपने पहले 5 वर्षों में इसमें जो पैसा निवेश करा होगा, उसे आप वापस पा सकते है। इसके बाद बचे हुए 20 साल तक आपको मुफ्त बिजली (Free Bijli) का लाभ दिया जायेगा। Install Solar Panel on Subsidy
ऐसे में घर की छत पर सोलर पैनल लगाना ( installing solar panels on roof) बहुत ही फायदेमंद हो जाता है। इस पोस्ट के माध्यम से आज हम आपको Rooptop scheme के तहत सोलर पैनल लगाने (installing solar panels) से होने वाले फायदों और इससे आप अतिरिक्त आय कैसे प्राप्त कर सकेंगे, इसकी जानकारी दे रहे हैं। कृपयैसे ध्यांन से पढ़े। Install Solar Panel on Subsidy
अतिरिक्त बिजली पैदा कर कमा सकते हैं-Earn Money To Use Elecrticity
जैसा की आप सबको बता दे की सोलर पैनल लगाने (installing solar panels) के बाद इससे आप कमाई भी कर सकेंगे। यदि आप जरूरत पड़ने के बाद अतिरिक्त बिजली बना रहे हैं, तो आप इसे ग्रिड से बेचकर पैसा कमा सकेंगे। इसके लिए आपको सबसे पहले बिजली विभाग से संपर्क करना पड़ेगा और इसके बारे में बताना पड़ेगा। इससे वह आपको इसके बारे में पूरी जानकारी आपको दे देंगे। Install Solar Panel on Subsidy
सोलर रूफटॉप योजना: Install Solar Panel on Subsidy
जैसा की आप सबको बता दे की अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा Kusum Yojana का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत solar rooftop scheme पूरे देश में चलाई जाएगी। इस योजना के तहत घर की छतों पर solar panels लगाए जायेगे। इसके लिए सरकार की ओर से सब्सिडी का फायदा मिल सकता है। इसके तहत अधिकतम 65 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ दिया जा सकेगा। इससे लोगों को किफायती दामों में solar panels उपलब्ध कराए जा सकेंगे। Install Solar Panel on Subsidy
कंपनी 5 साल तक solar panels बनाए रखती है-
आप जिस कपोनी का सोलर पैनल लगा रहे होंगे जिस कंपनी के सोलर पैनल आप लगा रहे हैं, वह कंपनी solar pump लगाने के बाद करीब 5 साल तक सोलर का मेंटेनेंस करती रहेगी। इसके लिए आपको इसके रखरखाव पर कोई पैसा खर्च नहीं करना पड सकता है। इससे आपका पैसा बचेगा क्योंकि रखरखाव की जिम्मेदारी कंपनी की हो सकती है इस दौरान जो भी फाल्ट होगा उसे कंपनी ठीक खुद करेगी, वह भी बिल्कुल फ्री में करेंगे। Install Solar Panel on Subsidy
घर की छत पर कितने वॉट के solar panel लगवाने चाहिए-How Many What To Use Solar Panel On House-
जैसा की आपको बता दे की डिस्कॉम कंपनी (discom company) द्वारा घरों में एक किलो से लेकर 10 किलोवाट तक के सोलर पैनल (10 kilowatts Solar panels )लगाए जा रहे होते है। अगर आपके पास 5 किलोवाट बिजली कनेक्शन होता है तो आप 5 किलोवाट सोलर पैनल आसानी से(5 kilowatts Solar panels) लगा सकेंगे। आम तौर पर सौर पैनल की एक प्लेट 400 वाट का होता है। आपको बता दें कि सोलर पैनल लगाने के लिए आपको अपना मीटर भी बदलना पड़ता है जो कि discom द्वारा लगाया जाता है। इसमें बिजली के इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट की सुविधा उपलब्ध होती है। Install Solar Panel on Subsidy

ऐसे खरीदेगी Discom अतिरिक्त बिजली buy extra Discom Vijali
जैसा कि आपको ऊपर बताया कि डिस्कॉम से एक नया मीटर आएगा जिसमें बिजली के आयात और निर्यात की व्यवस्था होगी. यह फायदेमंद होगा कि आप जितनी बिजली बनाएंगे और जितनी बिजली डिस्कॉम खर्च करेगी उसका हिसाब इस मीटर के जरिए आसानी से रिकॉर्ड किया जा सकेगा। Install Solar Panel on Subsidy
इसमें अंतर के आधार पर आपका बिजली बिल दिया जाएगा। यानी अगर आपने एक महीने में 200 यूनिट बिजली खर्च की और 300 यूनिट बनाई, तो इसके बीच का अंतर आपकी अतिरिक्त बिजली की 100 यूनिट है, तो डिस्कॉम आपको इस बिजली के लिए पैसे मिलेंगे जिस दर पर आपको दिया जायेगा। Install Solar Panel on Subsidy
आप मान लीजिए कि डिस्कॉम आपको 8 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल का भुगतान करेगा, तो डिस्कॉम आपसे 8 रुपये की समान दर से बिजली खरीदेगा। यहां यह स्पष्ट करना बहुत आवश्यक है कि आपने कितनी बिजली खर्च करना है इस मीटर में लगे डिस्कॉम को उसी के लिए बिल किया जा सकेगा। यानी सोलर पैनल लगाने के बाद भी आप डिस्कॉम की बिजली का इस्तेमाल कर सकेंगे। Install Solar Panel on Subsidy
PM Kusum Yojana: सोलर पैनल लगाने (install solar panels) में कितना खर्च आएगा- How Cost To Used pm kusum Yojana 2022
जैसा की आप सबको बता दे की अगर आप अपने घर की छत पर पांच किलोवॉट का सोलर पैनल (5 kilowatt solar panel ) लगाएंगे तो आपको करीब सवा लाख रुपये खर्च करना पड़ेगा। आम तौर पर सोलर पैनल की मोनो प्लेट 25 रुपये प्रति वाट की दर से आ पता है । ऐसे में आपको 5 kW solar panel खरीदने के लिए 1.25 लाख रुपये खर्च करने पड़ेगे।
सौर पैनलों की स्थापना के लिए फ्रेम बनाने में लगभग 25,000 रुपये खर्च पड़ेगे। इस तरह आपको 5 kW solar panel लगाने के लिए कुल 1.50 हजार रुपये खर्च करना पड़ेगा। हालांकि, अगर आपको इस पर सरकारी सब्सिडी का लाभ मिल जाता, तो आपको यह सोलर पैनल सस्ती दर पर उपलब्ध हो जायेगा। Install Solar Panel on Subsidy
solar panel installation के लिए कहां से संपर्क करें/आवेदन करें
अगर आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाना (install solar panels on the roof) छह रहे हैं तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://mnre.gov.in/ पर जाकर इसके बारे में और जानकारी हासिल कर सकेंगे। इसके अलावा Kusum Yojana / Solar Panel Scheme से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप अपने राज्य या जिले की बिजली कंपनियों से संपर्क कर सकेंगे. या फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी हेल्पलाइन नंबर 1800-180-3333 पर संपर्क कर सकेंगे धन्यवाद। Install Solar Panel on Subsidy
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे बॉक्स में दिया गया है। Install Solar Panel on Subsidy
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जायेगा और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती पायेगी। Install Solar Panel on Subsidy

हमारे टेलीग्राम से आप जुड़ सकते है ताकि कोई भी लेटेस्ट जॉब हो या कोई योजना हम आपको सबसे पहले पहुचाये
Pradhan Mantri Solar Panel Yojana | Click Here |
JOIN TELEGRAM LINK | CLICK HERE |